क्षमता पर आधारित कम्प्यूटर के प्रकार (Types of computers based on capacity)

1. General Purpose Compter

जिससे सामान्य कार्य (Simple Work) किये जाते है। इनका प्रयोग घरों एवं दुकानों (Houses And Shops) पर किया जाता है।

2. Special Purpose Computer

यह कम्प्यूटर (Computer) विशेष कार्य के लिए तैयार किए जाते है। इनका प्रयोग निम्न क्षेत्रों में किया जाता है। जैसे मौसम विज्ञान, कृषि विज्ञान, युद्ध एवं अंतरिक्ष (Meteorology, Agronomy, War and Space) आदि विज्ञान में इसका प्रयोग होता है।

आकार एवं कार्य के (Size and Works) आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार

1. Micro Computer 

यह कम्प्यूटर (Computer) आकार के छोटे होते है। इन कम्प्यूटर का विकास (Development) 1970 के दशक में हुआ था। इन कम्प्यूटरों में माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता था | कम्प्यूटर्स (Computers) को c भी कहा जाता बाल को निम्न भागों में बांटा गया है।

a. Desktop Computer

b. Laptop Computer

c. Palmtop Computer

d. Notebook Computer

e. Tablet Computer

(a) Desktop Computer

Desktop Computer वे कम्प्यूटर होते है जिनको टेबिल (Table) पर रखकर चलाया जाता है।

(b) Laptop Computer

यह साईज में बहुत छोटे होते है। इन कम्प्यूटर्स (Computers) को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते है। इनमें पावर के लिए बैटरी(Battery) का प्रयोग होता है।

(c) Palmtop Computer

यह कम्प्यूटर Laptop Computer से छोटे होते है जिनको हथेली (Palm) में रखकर चलाया जाता है। इनकी कार्य करने की धमता लेपटॉप(Laptop) से कम होती है।

(d) Notebook Computer

Notebook Computer laptop Compute के समान ही होते है।

(e) Tablet Computer

यह कम्प्यूटर बहुत की छोटे कम्प्यूटर होते हैं। ये मोबाइल (Mobile) से थोड़े बड़े होते हैं। ये टचस्क्रीन (Touchscreen) होते है।

2. Workstation Computer

Workstation Computer का प्रयोग छोटे व्यापार (small Business) में सर्वर (Server) के रूप में किया जाता है। इनकी कार्य करने की क्षमता माईक्रो कम्प्यूटर (Micro computer) की अपेक्षा अधिक होती है।

3. Mini Computer

ये वो कम्प्यूटर(computer) बड़ी बड़ी कंपनियों एवं सरकारी ऑफिस के लिए प्रयोग किये जाते हैं। PDP – 8 First Mini Computer जिसका विकास (Development) 1965 में किया गया था। DEC Company ने बनाया था DEC का पूरा नाम Digital Equipment Corporation है।

4. Mainframe Computer

ये वे कम्प्यूटर हैं जो बड़ी-बड़ी कंपनियों एवं सरकारी ऑफिस में सर्वर कम्प्यूटर (Computer) के कार्य के लिए प्रयोग किए जाते हैं। ये कम्प्यूटर छोटे-छोटे (Small) फ्रेम के बने होते है। इन कम्प्यूटर्स में माईक्रो कम्प्यूटर का प्रयोग के तौर पर किया जाता है। कुछ Mainframe Computer निम्न है IBM 4381. ICL. 39, CDC Cyher etc.

5. Super Computer

सुपर कम्प्यूटर (computer) विशेष प्रकार के कम्प्यूटर होते हैं। इनका निर्माण विशेष कार्य के लिए किया जाता है। ये दुनिया (Worlds) के सबसे तेज और बड़े कम्प्यूटर (Computer) होते हैं। भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर (Super Computer) परम है। नवीनतम सुपर कम्प्यूटर PARAM-1000 है। विश्व का सुपर कम्प्यूटर Gay.1 है इसे C.DAC ने बनाया था। मुपर कम्प्यूटर के कार्य निम्नलिखित है – अंतरिक्ष यात्रा (space travel) कि लिए, मौसम विज्ञान (weather science) की जानकारी के लिए, युद्ध (wars) कि लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *